गडहिंग्लज: कोरोना महामारी के चलते चीनी मिलों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अब चीनी मिलों के कंधो पर और एक जिम्मेदारी आ गई है। चीनी मिलों का अब गन्ना कटाई के लिए आनेवाले श्रमिकों के ‘केयर टेकर’ की जिम्मेदारी निभानी होगी। चीनी संचालक ने बैठक के दौरान कहा की पेराई मौसम के दौरान श्रमिक अपने गावों को लौटने तक उनकीं सारी स्वास्थ्य जिम्मेदारी चीनी मिलों पर होगी।
पेराई की दिनों में मिलों द्वारा हर दिन गन्ना श्रमिक का बुखार और ऑक्सिजन को मापना जरुरी होगा। इसे मजदुर के नाम के साथ रजिस्टर में दर्ज करना होगा, और इस रिकॉर्ड की जानकारी प्रसाशन को देनी होगी। यदि किसी श्रमिक में कोरोना के लक्षण पाएं जाते है, तो श्रमिकों के इलाज के लिए मीलों को पहल करनी होगी। कोरोना संक्रमित मजदूर को तुरंत कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराना होगा। साथ ही श्रमिकों को सैनिटायजर और मास्क मुहैया करने के निर्देश दियें गयें है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.