सांगली: शेतकरी संगठन ने गन्ना कटाई रोक दी…

सांगली: जनपद के मिरज तालुका के गांव वड्डी में शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की चीनी मिल द्वारा शुरू गन्ना कटाई रोक दी। आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया की, अभी तक नये पेराई सीजन के लिए गन्ने की दरें तय नही हुई है, और फिर भी कर्नाटक के मिल ने पेराई शुरू की है। उन्होंने कहा, जब तक गन्ना दरें तय नहीं होती, तबतक हम कटाई शुरू नही होने देंगें।

शेतकरी संगठन के कार्यकर्ता महादेव कोरे ने चेतावनी दी है की, जबतक गन्ने की कीमत की अधिकारिक तौर घोषणा नही की जाती है, तब तक किसी भी मिल को शुरू नही होने देंगे। उन्होनें कर्नाटक की चीनी मिलों से प्रति टन 4000 रूपयें नकद भुगतान करने की अपील की, और कहा की उसके बाद ही गन्ने को छुए।उन्होनें कहा, हमनें गन्ना कटाई और परिवहन दरों में भी वृद्धी की मांग की है। इस आंदोलन में कमलेश्वर काम्बले, प्रदीप कार्वेकर, मारुती माली, संजय काम्बले आदि ने हिस्सा लिया।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here