महाराष्ट्र: बारिश के कारण चीनी मिलों के पेराई पर होगा असर

कोल्हापुर: चीनी मिलों ने इस सीजन की पेराई की तैयारीयां पुरी कर ली है। सभी मिलों ने 15 से 20 अक्टूबर के बीच पेराई शुरू करने का फैसला किया था, लेकिन, बारिश ने मिलों का सारा प्लान चौपट कर दिया। इतना ही नही किसानों को भारी बारिश से फसल क्षतिग्रस्त होने से काफी नुकसान उठाना पड रहा है। कई मिलों के पास गन्‍ना कटाई अनिश्‍चित काल के लिए स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नही है। कोलहापूर और सांगली जिले गन्‍ना उत्पादन में अग्रेसर है, और बारिश ने इन दोनों जिलों की फसल को क्षति पहुंचाई हैै। पिछले साल की तुलना में इस साल पुरे राज्य में गन्‍ने का रकबा बढा हैै। इसके चलते मिलों ने समय पर पेराई पूरी करने के लिए 15 अक्टूबर से चीनी सीजन शुरू करने का फैसला किया था। कोरोना महामारी के बावजूद मिलों ने चीनी आयुक्‍त के निर्देशों के अनुसार तैयारी की थी।

जिले में बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनके आई, बारिश ने फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है, और किसानों को मुश्किल में डाल दिया है। खेत में खड़ी फसल चौपट हुई है। किसानों के पास फसल को बरबाद होते देखने के अलावा कोई विकल्प नही बचा है। खेतों में पानी ठहराव के कारण गन्ना, मूंगफली, सोयाबीन और अन्य फसलों पर प्रभाव हुआ है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here