लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र का आगाज हो चूका है। गन्ना और चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया की, उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते से गन्ना पेराई सत्र 2020-21 की शुरुआत हो गई है। इस सप्ताह राज्य की 3 चीनी मिलों द्वारा पेराई कार्य शुरू किया गया है, जिसमें मुज़फ्फरनगर में सहकारिता क्षेत्र के मोरना के साथ साथ संभल में मझावली और मुरादाबाद में बेलवाड़ा, इन दो निजी क्षेत्र की चीनी मिलें शामिल हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर क्षेत्र की थाना भवन, भिसाना, खतौली, ऊँन, गागलहेड़ी, देवबंद, मंसूरपुर, तितावी और मेरठ क्षेत्र में मवाना, किनौनी, नंगलामल, सिम्भावली, बृजनाथपुर, बागपत, रमाला, सिरागढ़, सिधगढ़ चीनी मिलों ने गन्ना खरीदने के लिए इंडेंट जारी कर दिया है। मुरादाबाद क्षेत्र की स्योहारा, धामपुर, बुंदकी, चांदपुर, बिलाई, बहादुरपुर, गजरौला, रानीनागल, बेल्लारी, असामौली, राजपुरा, मिलाकनारायणपुर, करीमगंज, बिजनौर, नजीबाबाद, बरकतपुर, धनौरा, चंदनपुर और अगवानपुर मिलें भी इंडेंट जारी करने जा रही है।
गन्ना आयुक्त के मुताबिक बरेली क्षेत्र की पीलीभीत, बहेड़ी और मीरगंज चीनी मिलों द्वारा भी गन्ना खरीदा जा रहा है और रूपापुर की चीनी मिलों द्वारा गन्ने की खरीद के इंडेंट जारी किए गए हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
भैया जल्दी कराऊ।
और हा जो रोग से ग्रसित पोधा है उसकी पर्चिया जल्दी से जल्दी निकालने की कोशिश करे
Village Gujrapur post ghrisinpur thana machchrta dict Sitapur
Alok Yadav
Ipl jarwalroad जल्दी शुरू करे
पुराना भुगतान भी दिला दो साहब,,,,
चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी जी
अगर हो सके तो पर्ची क्रयकेन्द्र सेन्टर से
चीनी मील गेट करा दो
बैसे ये बहुत ही छोटा सा काम है
लेकिन किसानो के हित में आप ये भी नही करा सकते
आप के बस से बाहर है