पलवल: उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की तरह अन्य राज्यों में भी गन्ना पेराई सत्र का आगाज हो चूका है। हरियाणा में भी चीनी मिलें गन्ना पेराई शुरू कर रही है।हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि, मिल में साफ-सुथरा गन्ना की सप्लाई करें ताकि रिकवरी ठीक हो सके। सोमवार को पलवल सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि, किसानों को समय पर भुगतान करने की पूरी कोशिश की जाएगी और पेराई सत्र के दौरान किसानों को कोई दिक्कत नहीं आएगी। गन्ना किसानों के हितों को प्राथमिकता दी जा रही हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.