कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: गन्ना बकाया भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है और साथ ही प्रसाशन को निर्देश दिया गया है की वे भुगतान किसानों को जल्द से जल्द दिलाने का प्रयत्न कराये।
जिले की पांच चीनों मिलों में से चार मिलों ने किसानों को शतप्रतिशत भुगतान किया है, जिनमें ढाढ़ा, सेवरही, खड्डा व रामकोला शामिल है। कप्तानगंज चीनी मिल पर अभी भी बकाया है, और मिल प्रबंधन को गन्ना विभाग ने बकाया भुगतान करने के लिए एक हफ्ते की मोहलत दी है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि, चार चीनी मिलों ने 100 फीसदी भुगतान कर दिया है। कप्तानगंज चीनी मिल पर देनदारी अधिक है, इसके लिए एक हफ्ते की मोहलत दी गई है। भुगतान न होने की दशा में अगली कार्रवाई की जाएगी। जनपद की पांच चीनी मिलों में चार ने पेराई सत्र का प्रारंभ कर दिया है।