मेरठ: उत्तर प्रदेश में चीनी पेराई सीजन शुरू होकर एक माह से भी ज्यादा वक़्त बीत गया, लेकिन अब तक राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य तय नही किया गया है। जिसके चलते राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन पदाधिकारियों ने गन्ना मूल्य 450 रुपये क्विंटल किये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के पास धरना शुरू कर दिया।
मंडल मीडिया प्रभारी चौ. जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में विनेश शर्मा, संग्राम सिंह, धूप सिंह चौहान, धारा सिंह, शौकीन गुर्जर, शाौदान सिंह आदि कार्यकर्ता ने गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल किये जाने, बिजली की बढ़ी दरों को वापास लिये जाने आदि विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को तहसील में ज्ञापन दिया था। बुधवार को संगठन के पदाधिकारी पुन: तहसील पहुंचे और उपरोक्त मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के पास धरना शुरू कर दिया।