सहारनपुर: जैसे जैसे चीनी पेराई सीजन गति पकड रहा है, वैसे ही गन्ना विभाग बकाया भुगतान को लेकर सतर्क हो गया है। संयुक्त गन्ना आयुक्त विश्वेश कन्नौजिया ने चीनी मिल प्रबंधकों को बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान के निर्देश दिए। रविवार को जनपद के नोडल अधिकारी और संयुक्त गन्ना आयुक्त (क्रय) विश्वेश कन्नौजिया ने मंडल के गन्ना विभाग के अधिकारियों, चीनी मिल के प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने गन्ना विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि, गन्ना बकाया भुगतान को लेकर मिलें लापरवाही ना बरतें।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक गन्ना विकास निरीक्षक लगातार क्रय केंद्रों का निरीक्षण करें। जिस निरीक्षक के क्षेत्र में घटतौली मिलेगी उसकी जवाबदेही होगी। पेराई सीजन के दौरान किसानों का किसी भी तरह की असुविधा न हो इस बात का खयाल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडल के तीनों जिला गन्ना अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।