कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी नगर निगमों में नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया। सरकार ने कहा कि नाइट कर्फ्यू 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा।
आपको बता दे, कोविड-19 के नए स्ट्रेन को देखते हुए भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। केंद्र सरकार ने कहा कि ब्रिटेन में पैदा हुए मौजूदा हालात को देखते हुए उड़ानों का निलंबन कल 22 दिसंबर की मध्यरात्रि से लागू होगा और 31 दिसंबर तक लागु रहेगा।