बिजनौर : जिले के चार मिलों के पास पिछले सीजन का लगभग 130 करोड़ रुपयें अब भी बकाया है। मिलों द्वारा बकाया भुगतान में हो रही देरी से गन्ना किसान काफी गुस्से में है। समय पर पैसे न मिलने से किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते जिला प्रशासन भी एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहा है। डीएम रमाकांत पांडेय ने पिछले पेराई सत्र का भुगतान न करने वाली चीनी मिल के अफसरों के साथ बैठक की। मिलों ने जनवरी में ही शत प्रतिशत भुगतान करने का वादा किया।आपको बता दे की, पिछले पेराई सत्र का बिलाई चीनी मिल – 45 करोड़, चांदपुर चीनी मिल – 39 करोड़, बिजनौर चीनी मिल – 25 करोड़ व नजीबाबाद चीनी मिल का 9.33 करोड़ रुपया बकाया है। डीएम पांडेय ने चेतावनी दी है कि, पिछले पेराई सत्र का भुगतान किसी भी हालत में जल्द से जल्द होना चाहिए, नही तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पिछले साल का भुगतान करने के साथ ही चीनी मिल चालू पेराई सत्र का भी भुगतान करना शुरू करें। बिलाई व बिजनौर चीनी मिल के अफसरों की ओर से जनवरी में, चांदपुर मिल की ओर से 15 से 20 जनवरी तथा नजीबाबाद चीनी मिल की ओर से 11 जनवरी तक पिछले साल का भुगतान का वादा किया। इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह व मिलों के अफसर मौजूद रहे।