बभनान: गोंडा के सहायक चीनी आयुक्त ने बुधवार रात कस्बा स्थित चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। बुधवार देर रात मिल परिसर में अचानक संजय कुमार पांडेय टीम के साथ पहुंचे तो मिल परिसर में लोग हैरान हो गए। पांडेय ने बैलगाड़ी, ट्रॉली व ट्रक यार्ड में स्थित कांटों की जांच के साथ साथ गन्ना लेकर आए किसानों से समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। वह सीधे मिल गेट पर स्थित तौल कांटे पर पहुंचे। वहां उन्होंने बैलगाड़ी को कांटे पर खड़ी करके जांच कराई, फिर हस्तचालित कांटे पर वजन कराई।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक जांच में तौल व्यवस्था ठीक पाई गई। मौके पर खांडसारी अधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय, पीके चतुर्वेदी, आरसी राय, ललित सिंह आदि मौजूद रहे। प्रदेश में गन्ना किसानों द्वारा मिलों के रवैय्ये को लेकर गन्ना विभाग के पास काफी सारी शिकायतें आ रही है।जिसके चलते गन्ना विभाग के अधिकारीयों द्वारा मिलों की अचानक जांच की जा रही है। गन्ना विभाग के इस कदम से किसानों को काफी राहत महसूस हो रही है।