शामली : गन्ना विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बकाया भुगतान को लेकर उठाएं गयें कदमों का असर अब दिखाई दे रहा है। शामली जिले की ऊन चीनी मिल ने पेराई सत्र 2019-20 का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। जिससे हजारों गन्ना किसानों को कुछ राहत मिली है। अब शामली और थानाभवन चीनी मिल पर पिछले सीजन का 82.25 करोड़ रुपये बकाया है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने दोनों मीलों को 31 जनवरी तक पूरा भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
ऊन मिल ने 337.22 करोड़ रुपये पूरा भुगतान कर दिया है। जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने कहा कि,31 जनवरी तक पूरा भुगतान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। रज्य सरकार ने इस सीजन के लिए ‘एसएपी’ घोषित नहीं किया है।