सीतामढ़ी: बिहार की राजनीती में रीगा चीनी मिल का मुद्दा गरमा रहा है। किसान और किसान संघठन के साथ साथ अब राजनैतिक दल भी मिल शुरू करने की मांग को लेकर मैदान में कूद पड़े है। इस कड़ी में अब पप्पू यादव का नाम जुड़ गया है। रीगा चीनी मिल को चालू कराने और कृषि कानूनों को रद करने के मुद्दे पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सीतामढ़ी पहुंचे। उन्होंने किसान-मजदूर रोजगार सभा को संबोधित किया। इस दौरान गन्ना उत्पादकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि, रीगा औद्योगिक प्रखंड के रूप में जाना जाता है लेकिन, वर्तमान सरकार में बदहाली के कगार पर पहुंच गया है।
उन्होंने बंद चीनी मिल को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठने की धमकी दी। उन्होंने इसके लिए एक संघर्ष समिति गठित की है।