गन्ना किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के गुर बताए गए

खुशीनगर: नगर पालिका परिषद कुशीनगर में वसंतकालीन गन्ना विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस दौरान किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने की सलाह दी गई। न्यू इंडिया शुगर मिल ढाढ़ा की तरफ से आयोजित इस गोष्ठी में बिरला ग्रुप के निदेशक डीके शर्मा ने कहा कि, वैज्ञानिक विधि से गन्ने की खेती कर दोगुना उत्पादन लिया जा सकता है। उन्होंने कहा की, गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज चयन में सतर्कता जरुरी होती है। सहफसली खेती कर आर्थिक उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। महाप्रबंधक गन्ना मनोज कुमार विश्नोई ने कहा कि, गन्ने की नर्सरी एक साल पूर्व लगा लें। नर्सरी से मिला बीज अगले तीन साल तक बोया जा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ गन्ना अधिकारी पीयूष राव, पारसनाथ पांडेय, कलामुद्दीन, रामानंद,रामनगीना कुशवाहा, रिंकू सिंह, रविंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here