नारायणगढ: मध्य प्रदेश में भी बकाया भुगतान को लेकर गन्ना किसानों में नाराजगी है। नारायणगढ चीनी मिल से गन्ने की 81 करोड़ बकाया पेमेंट की मांग करते हुए भारतीय किसान यूनियन (रतन मान) ने मिल के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस पेराई सीजन में मिल द्वारा अब तक केवल 15 करोड़ का ही भुगतान किया गया है, जबकि मिल ने 96 करोड़ से अधिक का गन्ना किसानों से खरीदा है। अपनी मांगो की ओर मिल प्रबंधन का ध्यान खींचने के लिए किसानों ने आंदोलन शुरू किया। धरना स्थल पर पहुंची एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा और मिल प्रबंधन ने 15 फरवरी से भुगतान करने का आश्वासन दिया।
भाकियू रतन मान गुट के मंडल प्रधान बलदेव सिंह शेरपुर ने कहा कि, जहां यमुनानगर शुगर मिल ने किसानों की 25 जनवरी तक कि पेमेंट कर दी है। वहीं नारायणगढ़ मिल भुगतान करने में विफल साबित हुई है। भुगतान में देरी के चलते चलते बाहरी गन्ना मिल में आने की उम्मीद कम नजर आ रही है।