सीतामढ़ी: शिवहर, सीतामढ़ी, चंपारण और मुजफ्फरपुर के गन्ना किसानों की उम्मीद बनी रीगा मिल अगले साल से शुरू होने की उम्मीद जगी है। मिल बंद होने से हजारों किसान, मजदूरों समेत छोटे- मोठे उद्यमियों पर भी गहरा असर हुआ है। चीनी मिल परिसर में सीएमडी ओमप्रकाश धानुका ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अगले साल चीनी मिल शुरू करने की बात कही है। इतना ही नही अगले सीजन में गन्ना की खेती के लिए किसानों को अनुदान दिए जाने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी मिल चालू करने को लेकर 26 दिसंबर को पूजा अर्चना की गई थी। पर, श्रमिकों के काम पर नहीं लौटने के कारण चीनी मिल का संचालन समय पर नहीं हो सका। उन्होंने कहा की, डिस्टलरी इकाई का संचालन होने के बाद ईथेनॉल उत्पादन से मिल को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। उस पैसे से मजदूरों का बकाया भुगतान होगा। साथ ही अगले सीजन में गन्ना की खेती के लिए किसानों को अनुदान दिया जा सकेगा। मिल के सीएमडी ओम प्रकाश धानुका ने केंद्र व राज्य सरकार, केंद्रीय मंत्रियो, केंद्रीय सचिव, सांसद व विधायकों से चीनी मिल को बचाने के लिए मदद मांग कर रहे है। वह मिल को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से सहायता के लिए बार-बार गुहार लगाते रहे है, और अब मिल शुरू होने के आसार दिखाई दे रहें है।