कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया भुगतान को लेकर किसान समेत विपक्ष भी सरकार पर नाराज है। समाजवादी पार्टी ने गन्ना बकाया भुगतान कराने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को कप्तानगंज चीनी मिल गेट पर धरना दिया। पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, एमएलसी रामअवध यादव, पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के साथ कार्यकर्ता कप्तानगंज चीनी मील गेट पर धरने पर बैठ गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आंदोलनकारियों ने कहा की, चीनी मिल पर लगभग 100 करोड़ रुपये गन्ना बकाया है। भुगतान में देरी से गन्ना किसान आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहें है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम की लक्ष्मीगंज, रामकोला खेतान व छितौनी मिल बंद है, पिपराइच की तरह सभी का नवीनीकरण किया जाए। राज्यपाल को संबोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम देशदीपक सिंह को सौंपा गया।