बिहार: 16 मार्च तक हसनपुर चीनी मिल में होगी गन्ना पेराई

दरभंगा : हसनपुर चीनी मिल 2020-21 सत्र के 80 लाख क्विंटल पेराई लक्ष्य से चुक गई, लेकिन अनुमान के मुताबिक मिल ने अब तक 51 लाख 36 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की है। मिल द्वारा गन्ना पेराई और दो दिन तक यानि 16 मार्च तक जारी रहेगी। मिल को 52 लाख क्विंटल ही गन्ना मिलने का अनुमान किया जा रहा है। इस सीजन में जलजमाव से सिर्फ किसान ही त्रस्त नही हैं, बल्कि चीनी मिल को झटका लगा है। दस दिनों से प्रतिदिन पांच से सात घंटों तक रूक-रूक कर चीनी मिल गन्ना पेराई कर रही है। वर्तमान सीजन में चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ायी गई थी, लेकिन इस बार अधिक बारिश और जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से गन्ना का उत्पादन लक्ष्य से काफी पीछे रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here