बेगूसराय: मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड द्वारा इस सीजन में कुल 52 लाख 56 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की गई और बुधवार को पेराई बंद हुई। इस अवसर पर मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना शंभू प्रसाद राय ने कहा कि, इस बार कुल मिलाकर 52 लाख 96 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की गई। एक फरवरी तक 98 करोड़ 26 लाख रुपये किसानों के बीच गन्ने का भुगतान कर दिया गया है।
उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि, 30 मार्च तक रोपाई का काम पूरा कर ले साथ ही गन्ने की फसल में 1 किलो प्रति एकड़ ड्राई कोडरमा का इस्तेमाल करने की अपील की। अगले सत्र में 85 क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।