रूडकी: प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा की, गन्ना किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है। किसानों को हम विश्वास देते है की, गन्ने की शत प्रतिशत खरीद के बाद ही चीनी मिलें बंद होगी, किसी पर भी अन्याय नही किया जाएगा। गन्ना क्रय नीति के मुताबिक मिलों को पूरा गन्ना खरीदने के बाद ही सत्र समाप्त करना होगा, उससे पहले मिल बंद करने पर होगी कड़ी कार्रवाई।
सत्र समाप्त करने से पहले उन्हें गन्ने की शत प्रतिशत खरीद होने का गन्ना समिति का प्रमाणपत्र जमा करना होगा। राज्यमंत्री गन्ना एवं चीनी उद्योग के निर्देश पर सचिव ने गन्ना आयुक्त को इस बाबत आदेश जारी किए हैं। जिले की तीनों चीनी मिलों में नवंबर 2020 से पेराई सत्र चल रहा है।