मुरादाबाद: त्रिवेणी चीनी मिल चंदनपुर में मंगलवार सुबह टरबाइन में आग लगने से हडकंप मच गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग से मिल को करीब तीन से चार करोड़ का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है। टरबाइन में आग लगने से मिल की पेराई भी दिनभर बंद रही। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
अमर उजला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के एचआर हेड अमेज सिंह ने बताया की, सुबह करीब नौ बजे टरबाइन में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग फ़ैल गई। मिल में मौजूद फायर कंट्रोल के उपकरणों की सहायता से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। इस हादसे के बाद सुबह दस बजे से शाम के पांच बजे तक मिल की पेराई बंद रही। आग के कारणों की जांच की जा रही है।