बुलंदशहर: गन्ना किसानों की होली की खुशियाँ दोगुना हो गई है, क्योंकि चीनी मिलों ने बहुत माह से लंबित बकाये में से 67 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। हालांकि अभी भी किसानों का 1.83 करोड़ रुपये बकाया है। बुलंदशहर जिले की चीनी मिले भुगतान के मामले में मंडल में प्रथम हैं।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी डीके सैनी ने कहा कि, होली पर्व के चलते किसानों का चीनी मिलों द्वारा गन्ना भुगतान त्यौहार से पूर्व कराया गया है। गत पेराई सत्र का संपूर्ण भुगतान चीनी मिलों ने कर दिया है। बकाया भुगतान भी जल्द से जल्द कराया जाएगा।