मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंका फिर से गहराने के बाद वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली दिखी। इसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक बुधवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा गिर गया।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध थमने की खबरों के बीच अगले 90 दिन में बातचीत शुरू होने पर छायी अनिश्चितता से निवेशकों में सतर्कता रही। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 209.22 अंक यानी 0.58 प्रतिशत गिरकर 35,925.09 अंक पर आ गया। सेंसेक्स मंगलवार को 106.69 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 36,134.31 अंक पर बंद हुआ था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 75.90 अंक यानी 0.70 प्रतिशत फिसलकर 10,793.60 अंक पर आ गया। रिजर्व बैंक की जारी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणामों को लेकर भी निवेशक सतर्क रहे।
अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 1.59 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.40 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.21 प्रतिशत नीचे रहा।
अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक मंगलवार को 799.36 अंक यानी 3.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,027.07 अंक पर बंद हुआ।