हरियाणा: चीनी मिल में अब होगा ऑर्गेनिक गुड का उत्पादन

रोहतक: पंजाब केशरी डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सहकारी चीनी मिलों को घाटे से फायदे मे लाने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। जिसके तहत चीनी मिलों द्वारा नये नये प्रयास किए जा रहें है।रोहतक चीनी मिल अब इ कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से छोटे पैक में चीनी बेचने जा रही है, वही अब महम चीनी मिल में ऑर्गेनिक गुड और चीनी बनाने का काम शुरू है। इसकेे बिक्री केंद्र का रोहतक के जिला उपायुक्‍त कॅप्टन मनोज कुमाल मनोज कुमार ने उद्घाटन किया।

प्रदेश की सहकारी चीनी मिलें पहले केवल चीनी उत्पादन करती थी। लेकन अब मिलों ने उपभोक्‍ताओं के जरूरत के हिसाब से उत्पाद बनाने का फैसला किया है। जिसके चलते मिलों के आय में सुधार होगी और उससे किसान भी लाभान्वित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here