अहार: अहार थाना क्षेत्र के गांव बढ़पुरा के जंगलों में गन्ने के खेतों में आग लगने से दो किसानों की 19 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। उमेशपाल सिंह की गन्ने की करीब 13 बीघा फसल में आग लग गई। पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब आग लगी देखी तो उन्होंने गांव में सूचना दे दी।
ग्रामीण मौके पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास करने लगे, जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक करीब उमेशपाल सिंह की तेरह बीघा व नीरपाल सिंह की छह बीघा गन्ने की फसल जलकर खाक हो गयी। पीड़ित किसानो ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।