मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक सुधर कर 35,540.49 अंक पर पहुंच गया।
डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 46 पैसे सुधर कर 70.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 218.96 अंक यानी 0.62 प्रतिशत चढ़कर 35,531.09 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 572.28 अंक यानी 1.59 प्रतिशत गिरकर 35,312.13 अंक पर बंद हुआ था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 38.55 अंक यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 10,639.70 अंक पर पहुंच गया। इस बीच, प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 72.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 389.78 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।
अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.27 प्रतिशत, जापान का निक्केई सूचकांक 0.45 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.07 प्रतिशत ऊपर रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल सूचकांक बृहस्पतिवार को 79.40 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 24,947.67 अंक पर बंद हुआ।