मुरादाबाद : 2020- 2021 सीजन अब अंतीम चरण में पहुंच चुका है। कई मिलों का पेराई सीजन खत्म हुआ है, लेकिन अब भी मिलों द्वारा किसानों का शतप्रतिशत भुगतान नही हुआ है। लंबित बकाए से किसान काफी परेशान है, उनको गृहग्रहस्थी चलाने में आर्थीक मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। जिसके चलते गन्ना सुरक्षण कमेटी ने चीनी मिलों को वर्तमान पेराई सत्र का शत-प्रतिशत गन्ना भुगतान जल्द से जल्द करने के आदेश दिए हैं। जिला गन्ना अधिकारी डॉ अजय सिंह ने कहा कि, बैठक में जनपद की बेलवाड़ा, रानीनांगल, बिलारी, अगवानपुर, सम्भल तथा रामपुर की चीनी मिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
जागरण डॉट कॉम में प्रकशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी ने अगवानपुर व अन्य चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को भुगतान में तेजी लाने के आदेश दिए। बैठक में चीनी मिल रानीनांगल 10 मई, अगवानपुर 25 अप्रैल, बिलारी 15 अप्रैल, और बेलवाड़ा चीनी द्वारा 7 अप्रैल को चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र की समाप्ति तिथि की घोषण की गई।