देहरादून: सितारगंज मिल शुरू होने के आसार अब दिखाई दे रहें है, क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से क्षेत्र की बंद चीनी मिल शुरू कराने की मांग की। गन्ना मंत्री ने इसी सत्र से हर हाल में मिल को पीपीपी मोड पर शुरू कराने का भरोसा दिलाया है।
चीनी मिल शुरू होने से क्षेत्र के गन्ना किसानों को बहुत मदद मिलेगी और साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश गंगवार और उनकी जिला पंचायत अध्यक्ष पत्नी रेनू गंगवार ने गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद को पत्र सौंपा। गंगवार ने पत्र में कहा कि, साल 2017 से सितारगंज की दि किसान सहकारी चीनी मिल को बंद कर दिया गया है, जबकि सितारगंज क्षेत्र के किसान गन्ने की अधिक पैदावार करते हैं। मिल शुरू नहीं होने से किसान आर्थिक समस्या से परेशान है। गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पीपीपी मोड पर शुरू कराने का भरोसा दिलाया।