मेरठ: दौराला चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान में तेजी से किसानों को काफी दिलासा मिला है। मिल प्रबंधन ने मंगलवार को किसानों से छह मार्च तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान कर दिया। प्रबंधन ने संबंधित समितियों को एडवाइज भेज दी है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल के महाप्रबंधक संजीव कुमार खाटियान ने कहा कि, चीनी मिल ने मंगलवार को किसानों से 26 फरवरी से छह मार्च तक खरीदे गए गन्ने का 35.33 करोड़ का भुगतान कर दिया। चीनी मिल ने पेराई सत्र में किसानों को अब तक कुल 465.99 करोड का भुगतान कर दिया है। मिल द्वारा अभी तक 188.32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। समिति सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि जल्द किसानों के खातों में रुपया भेज दिया जाएगा।