देहरादून, उत्तराखंड: प्रदेश के गन्ना राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि, हजारो किसानों की आजीविका जिसपर निर्भर है, उस डोईवाला चीनी मिल को घाटे से उबारने के लिए प्रयास किए जायेंगे। साथ ही मिल घाटे में क्यों चल रही है, इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने डोईवाला मिल में बगास हाउस, मिल प्लांट व चीनी गोदाम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को समय पर बीज, खाद देने के निर्देश भी दिए। गन्ना राज्यमंत्री ने कहा कि, चीनी मिल को घाटे से उबारने, किसानों के गन्ना भुगतान, कर्मचारियों की समस्याओं व अन्य मामलों को लेकर शीघ्र अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी।