बाजपुर: सहकारी चीनी मिल बाजपुर के श्रमिक संघ के सदस्यों ने गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज से मिल को संकट से बाहर निकलने की मांग की।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद महाराज ने मिल की सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया। सदस्यों ने कहा कि, मिल बंद होने की कगार पर पहुंच गई है। राजनीति हस्तक्षेप के साथ ही मिल पर वित्तीय भार काफी बढ़ गया है। इस कारण क्षेत्र के किसान व मिल कर्मियों को आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं। सदस्यों ने यूजेवीएनएल के सहयोग से लगने वाले 3500 टीडीसी क्षमता के एकल मिल व 22 मेगावाट विद्युत संयंत्र प्लांट की स्थापना व प्रदेश सरकार की ओर से स्वीकृत को-जनरेशन एवं एथनॉल प्लांट निर्माण को जल्द प्रारंभ करवाने की मांग की।