बिजनौर: जिले में इस साल उच्च गन्ना पेराई होने के संकेत मिल रहें है। अभी तक जनपद की सभी चीनी मिलें गन्ने की पेराई कर रही है। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने कहा कि, जिले के किसानों का सभी गन्ना पेराई के बाद ही चीनी मिल बंद होगी। जिला गन्ना अधिकारी के इस आश्वासन से उन किसानों को राहत मिली है, जिन्हे अपने गन्ने की पेराई न होने का डर सता रहा था। अपने गन्ने की जल्द से जल्द पेराई हो इसलिए किसान मजदूरों को ज्यादा मजदूरी देकर गन्ना कटवाने का प्रयास कर रहे हैं।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया की 20 मई तक चीनी मिलों के चलने की उम्मीद है। कई किसानों ने इस समय गन्ने की बुवाई भी शुरू कर दी है। गन्ने की बुवाई के साथ किसान अपने गेहूं की थ्रेसिंग भी करा रहे हैं। किसानों का गेहूं कटा हुआ खेत में पड़ा है, और किसानों को बारिश से गेहूं की फसल भीग जाने का डर सता रहा है।