सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर गन्ना किसान मिलों द्वारा लंबित बकाये से काफी परेशान है। हर एक किसान बार बार एक ही सवाल पूछ रहा है की, कब होगा हमारा भुगतान। किसानों का कहना है की गन्ने का भुगतान नहीं होने से वे परेशान हो गए हैं। क्षेत्र के किसानों ने विभाग से गन्ने का जल्द भुगतान कराने की मांग की है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, क्षेत्र के गांव जड़ौदापांडा, मोरा, कातला, झबीरन, मुश्कीपुर, भटपुरा, उमरीमजबता, बालूमाजरा, हसनपुर लोटनी आदि गांव के किसानों का कहना है कि पेराई सत्र शुरू हुए लगभग छह माह बीत चुके हैं, लेकिन नानौता चीनी मिल ने अभी तक भी गन्ने का पूरा भुगतान नहीं किया है। तीन जनवरी तक का ही किसानों के खाते में बकाया पहुंचा है, जबकि देवबंद चीनी मिल ने गन्ने का भुगतान मार्च तक का कर दिया है। किसानों का कहना है की लंबित भुगतान से उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।