रामपुर: उत्तर प्रदेश में 2020 – 2021 पेराई सीजन अंतिम चरण में है, लेकिन कुछ मिलों ने अगले पेराई सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है। रामपुर जिले में अगले पेराई गन्ना सत्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। एक मई से जिले में जीपीएस तकनीक से गन्ना सर्वे का काम शुरू होगा। यह सर्वे 30 जून तक चलेगा, इसके लिए 75 गन्ना पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही किसानों को भी अपने सट्टे की सूचना देने के लिए कहा गया है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सिंह ने कहा कि, जिले में एक मई से 30 जून तक गन्ना सर्वे कार्य किया जाएगा, और गन्ना किसान ई गन्ना एप के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या आदि स्वयं संशोधित कर अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही गन्ना किसान enquiry.caneup.in पर अपना घोषणा पत्र अपलोड करेंगे।