मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान सबसे बड़ी समस्या है। कोरोना महामारी के चलते लगाये गये प्रतिबंधो से सबकुछ ठप हुआ है, जिससे किसान खराब आर्थिक हालात से गुजर रहे हैं। मुजफ्फरनगर जिले की बात करें तो जिले में भी गन्ना बकाया बाकी है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले की चीनी मिलों पर किसानों का 1100 करोड़ बकाया है। चीनी मिलों ने किसानों को 69 प्रतिशत भुगतान किया है। जिले में पेराई के लिए मिलों द्वारा कुल 3100 करोड़ का गन्ना खरीदा जा चुका है, लेकिन मिलों ने अब तक 2000 करोड़ का भुगतान किया है।किसानों द्वारा बार बार लंबित भुगतान की मांग उठाई गई, बावजूद इसके मिलें शत प्रतिशत भुगतान करने में विफल रही है। खतौली मिल ने सबसे ज्यादा 88 प्रतिशत भुगतान किया है। 86 प्रतिशत भुगतान के साथ टिकौला दुसरे और मंसूरपुर 85 प्रतिशत भुगतान के साथ तीसरे पायदान पर है।