बिजनौर: जिल की कुछ मिले खेतों में खड़े गन्ने की पेराई किये बिना ही अपने सीजन का समापन कर रही है, जिससे किसानों में नारजगी है। भारतीय किसान यूनियन ने भी चीनी मिल द्वारा खेत में खड़ा गन्ना छोड़ने पर मिल अधिकारियों के आवास में गन्ना डालने की चेतावनी दी है। आपको बता दे की, प्रदेश में पेराई सीजन अब लगभग पूरा हुआ है, जिन मिलों के क्षेत्र में गन्ना बचा है, वे अभी चल रही है। लेकिन पेराई क्षमता से कम गन्ना आने से मिलों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि, किसानों के खेत में अभी काफी गन्ना खड़ा है। कार्यकर्ताओं ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में चेतावनी दी है कि, चांदपुर क्षेत्र में किसी भी चीनी मिल ने किसी भी गन्ना क्रय केंद्र या मिल गेट पर गन्ना किसान के खेत में खड़ा गन्ना छोड़ दिया तो चांदपुर चीनी मिल के सीजीएम, गन्ना महाप्रबंधक आदि के आवास में गन्ना भरा जाएगा। भाकियू ने चांदपुर क्षेत्र व अन्य मिलों के क्रय केंद्रों का बचा हुआ गन्ना चांदपुर एसडीएम व तहसीलदार के आवास पर डालेंगे।