मेरठ: प्रदेश में जहाँ एकतरफ कई सारी मिलें भुगतान में फिसड्डी साबित हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कई मिलें किसानो का शत प्रतिशत भुगतान करने की जद्दोजहद में है। इसमें टिकौला मिल का नाम सबसे आगे है, मिल प्रबंधन वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 का 29 मार्च से एक अप्रैल तक का गन्ना भुगतान कर दिया है। टिकौला मिल रामराज ने वर्तमान पेराई सत्र का एक अप्रैल तक का गन्ना भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया है।
लाइव हिनुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के अधिशासी अध्यक्ष एमसी शर्मा ने कहा कि, किसानों का भुगतान हमारी प्राथमिकता है, और 29 मार्च से 1 अप्रैल तक खरीदे गए गन्ने का 10 करोड़ 31 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। रामराज समिति सचिव सुभाष चंद्र यादव ने भुगतान भेजे जाने की पुष्टि की और कहा कि, एडवाइज मिलते ही किसानों के बैंक खाते में भुगतान भेज दिया जाएगा।