शामली: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में युद्धस्तर पर चल रहा है। इस लड़ाई में ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने शामली में आयोजित बैठक में कहा कि, प्रदेश की 50 चीनी मिलें ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए काम कर रही हैं। इन मिलों में शामली, ननौता, देवबंद चीनी मिलें भी शामिल हैं।
चीनी विभाग ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए मिलों को हर मुमकिन सहायता करने में जुटा है। उन्होंने कहा की, जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी पर ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, रेमडेसिविर व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक तेजेंद्र निर्वाल, डीएम जसजीत कौर, एसपी सुकीर्ति माधव, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम अरविंद कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल एएसपी, एसडीएम, पीडी ज्ञानेश्वर तिवारी, कोविड अस्पतालों के संचालक डॉक्टर सुनील पंवार मौजूद रहे।
आपको बता दे, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के पैटर्न की राह पर चल रहा है और चीनी मिलों में ऑक्सीजन निर्माण में जुट गया है।