शामली: उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान करने में जो जिले सबसे पीछे चल रहें है, उनमे शामली जिले का नाम भी आता है। जिले की मिलें शत प्रतिशत भुगतान करने में नाकाम साबित हुई है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिलों पर इस सीजन का कुल 841 करोड़ 11 लाख रुपये बकाया है। जिले में पेराई सीजन लगभग खत्म हो चूका है, और शामली मिल को छोड़कर जिले की थानाभवन-ऊन चीनी मिलों के पेराई का समापन हो चूका हैं।
जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह का कहना है कि जिले की चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान का दबाव बनाया जा रहा है। शामली मिल ने गन्ना सब्सिडी आते ही बकाया गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दे उत्तर प्रदेश सरकार और गन्ना विभाग लगातार प्रयास कर रही है की चीनी मिलें जल्द से जल्द गन्ना भुगतान करे। चीनी मिलों का कहना है की कोरोना के कारण उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है, और वे गन्ना भुगतान में विफल हो रहे है।