काशीपुर: नादेही चीनी मिल ने इस पेराई सत्र में गन्ना पेराई के साथ साथ रिकवरी का भी नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। साथ ही मिल गन्ना भुगतान करके कोरोना महामारी के मुश्किल हालातों में किसानों को राहत दे रही है। मिल ने 132 दिन में दो लाख 79 हजार, 695 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया। मिल ने इस सीजन में करीब 25 लाख क्विंटल गन्ना पैराई के साथ ही 10.95 रिकवरी हासिल की। यह रिकवरी पिछले सीजन की तुलना में 0.12 अधिक है।
मिल के प्रबंधक सीएस इमलाल ने कहा, पिछले सीजन में मिल 152 दिन शुरू थी और 28 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की थी। चीनी मिल ने वर्तमान पैराई सत्र में किसानों के आपूर्ति किये गये गन्ने के सापेक्ष 83.37 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। मिल पर अब किसी को कोई बकाया नहीं है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के 44 साल के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ रिकवरी इतनी अधिक आई हो।