उत्तर प्रदेश: महामारी के चलते किसानों का लंबित गन्ना भुगतान कराने की मांग

शामली: उत्तर प्रदेश में गन्ना सीजन लगभग खत्म होने की कगार पर है, लेकिन कई सारी मिलों ने किसानों का गन्ना भुगतान नही किया है। किसान लंबित भुगतान के लिए मांग कर रहे है, लेकिन मिलें भुगतान में नाकाम साबित हुई है। किसानों का कहना है की कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के दौरान उन्हें गुजरबसर करने के लिए पैसों की काफी जरूरत है, लेकिन मिलें भुगतान नही कर रही है।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबकि,किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक ने किसानों को गन्ने का शत प्रतिशत भुगतान कराया जाने की मांग की है।मलिक ने कहा है कि, कोरोना संक्रमण काल में देश की अर्थव्यवस्था पटरी उतर चुकी है। गन्ना किसानों को भुगतान न कर पहले से ही किसान की स्थिति दयनीय है। उन्होंने सरकार से गन्ने का भुगतान जल्द करने और उर्वरकों के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here