मेरठ: उत्तर प्रदेश में अब भी कुछ मिलों द्वारा पेराई शुरू है, जबकि कई मिलों ने अपना पेराई सीजन खत्म करके अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में कुछ मिलों ने अगले सीजन के लिए गन्ना सर्वे शुरू कर दिया है। जिसमे टिकौला और मवाना चीनी मिल भी शामिल है।
कोरोना महामारी का प्रकोप देखते हुए सर्वे के दौरान काफी एतिहाद बरती जा रही है। अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, खडे़ पौंधो के सर्वे के साथ ही किसानों के घोषणा पत्र ऑनलाइन फीड करने की योजना बनाई गई है। यह सर्वे 30 जून तक जारी रहेगा। मवाना गन्ना समिति के विशेष सचिव प्रदीप शर्मा ने कहा कि, कोरोना संक्रमण फैलने के कारण गन्ना विभाग ने सर्वे के नियमों में थोडा बदलाव किया है, जिसके तहत इस बार केवल पौधे की पैमाइश की जाएगी। किसानों के खेतों के भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू हुआ है।