बुलंदशहर: जनपद की चीनी मिलों पर करोड़ों रुपयों का बकाया है, और मिलें शत- प्रतिशत भुगतान में नाकाम रही है। कोरोना महामारी के चलते किसानों की आय बिलकुल बंद हुई है, अब वे केवल गन्ना बिलों पर निर्भर है। किसानों का कहना है की चीनी मिलें भुगतान में देरी कर रही है, जिसके कारण उनके सब्र का बाँध अब टूटने लगा है।
भाकियू अंबावत ने लंबित बकाया भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर डीसीओ को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के प्रदेश प्रमुख महासचिव पवन तेवतिया ने कहा कि, किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों रुपया बकाया है, जिसके कारण किसान काफी परेशान है। जल्द से जल्द किसानों का लम्बित भुगतान किया जाना चाहिए, अन्यथा भाकियू जिले में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी।