गढ़पुरा: चक्रवाती तूफान के चलते शुरू हुई बारिश गन्ने की खेती के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। चक्रवाती तूफान के कारण गुरुवार से बारिश हो रही है। बारिश के चलते गर्मी से झुलस रहें लोगों को काफी राहत मिली है।
साथ ही इस बारिश का गन्ना किसानों को लाभ हुआ है। गर्मी के चलते गन्ने के खेत सुख रहे थे, ऐसे स्थिति में बारिश ने गन्ने के पौधों को जीवनदान मिला है। बारिश के कारन गन्ने की पैदावार अच्छी होगी, जिससे आगे जाकर किसान लाभान्वित होंगे। बारिश समाप्त होते हीं वे खेतों को तैयार कर बीज गिरा सकेंगे।
किसानों का कहना है कि दस दिन पहले हुई बारिश से किसान खुश थे। उसके बाद धूप हुई, जिसमें गन्ना के विकास का अवसर मिला। अब बहुतेरे किसान खाद डालने के लिए गन्ना की सिचाई की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच बारिश शुरू हो गई। खेतों की जुताई कर बीज गिराने के लिए नमी का इंतजार कर रहे किसान भी राहत की सांस ले रहे हैं।