ऋषिकेश: लंबित बकाया भुगतान से परेशान डोईवाला के गन्ना किसानों के सामने अब एक नई मुसीबत खड़ी है। कंसुआ और तना छेदक कीट ने गन्ने पर बीमारी फैलना का डर बना हुआ है, जिसके चलते गन्ना फसल सूखने लगी है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना फसल को हो रहे क्षति से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने गन्ना और कृषि विभाग से इस किट से लड़ने के लिए सहायता की मांग की है। डोईवाला के मारखमग्रांट में गन्ने की खेती सबसे जादा प्रभावित हुई है। किसानों ने कृषि अधिकारियों से इस बीमारी का जल्द से जल्द हल निकालने की मांग की है। उधर, डोईवाला के सहायक कृषि अधिकारी डीएस असवाल ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है। बताया कि गन्ने में कंसुआ और तना छेदक बीमारी फैल रही है। इसमें गन्ने का तना सूख जाता है। इसके लिए कोरोजन और क्लोरो पायरी का घोल पानी में बनाकर गन्ने की फसल में छिड़काव किया जाना होगा।