बिजनौर: उत्तर प्रदेश में मिलों द्वारा अगले पेराई सीजन की तैयारियां काफी जोरशोर से चल रही है। इस सीजन में भी कोरोना महामारी के बावजूद मिलों ने बिना किसी रूकावट के पेराई सीजन पूरा किया है। अब अगले सीजन के लिए गन्ना सर्वे का काम शुरू हो चूका है। गन्ना सर्वे में बिलाई चीनी मिल सबसे आगे है, और मिल द्वारा शुरू सर्वे का काम अंतिम चरण में है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकशित खबर के मुताबिक, मिल प्रबंधन ने सर्वे के लिए 50 टीमें तैयार की है, और यह टीमें 282 गांवों का गन्ने सर्वे करने में जुटी हैं। अब तक सर्वे का करीब 90 प्रतिशत काम हुआ हैं। मिल के सर्वे को किसानों से भी अच्छा सहयोग मिल रहा है। मिल ने 11 मई से गन्ना सर्वे शुरू किया है। 15 जून तक सर्वे का काम पूरा होने की उम्मीद है। मिल के गन्ना महाप्रबंधक परोपकार सिंह ने किसानों से गन्ना सर्वे के बाद सर्वे स्लिप लेने की अपील की।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link