शहाजहाँपूर, उत्तर प्रदेश: गन्ना पेराई सीजन समाप्त होने के बावजूद मिलों ने अब तक शत प्रतिशत भुगतान नही किया है। जिसको लेकर प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है और मिलों को भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जनपद में 96.02 प्रतिशत भुगतान के साथ निगोही मिल सबसे आगे हैै। दुसरे और तिसरे नंबर पर रोजा और तिलहर मिल हैै। उन्होंने 85.60 प्रतिशत और 65.91 प्रतिशत भुगतान किया है। भुगतान मामलें मे मकसूदापुर चीनी मिल 22.13 प्रतिशत भुगतान के साथ सबसे फिसड्डी साबित हुई है। पुवायां चीनी मिल द्वारा 62.71 प्रतिशत भुगतान किया गया है। जिला प्रशासन भुगतान में लापरवाही बरतने वाली मिलों के खिलाफ एक्शन करने का फैसला किया है।
शहाजहाँपूर के डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने जिले के सभी चिनी मिलों के प्रबधनों को जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं ।डीएम ने समीक्षा बैठक में कहा कि, अब तक 73 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान हो चुका है। 27 प्रतिशत भुगतान अब तक नहीं किया गया है।
हालही में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने भी कहा की गन्ना भुगतान नहीं करने वाली की मिलों पर सरकार नजर रखी हुई है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link