पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: अधिशेष चीनी की समस्या से निपटने के साथ साथ पेट्रोलियम उत्पाद पर आयात बील कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इथेनाॅल उत्पादन को बढावा दिया जा रहा है। जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिसके चलते गन्ना विभाग ने घोषणा की है कि, जो चीनी मिल इथेनाॅल उत्पादन प्लांट लगाएगी, उसे प्रोत्साहन स्वरूप सब्सिडी प्रदान की जाएगी। पीलीभीत जिले में चार चीनी मिलें हैं, और एलएच चीनी मिल में ही इथेनाॅल प्लांट स्थापित किया है।
आर्थिक संकट से परेशान चीनी मिलें इथेनाॅल प्लांट लगाकर न सिर्फ मुनाफा कमा सकेंगी बल्कि किसानों को समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान मिल सकेगा। गन्ना विभाग ने इथेनाॅल प्रोत्साहन देने के लिए सब्सिडी देने की घोषणा की है। ऐसे में जिले की अन्य मिलें भी इथेनाॅल प्लांट स्थापित करने के लिए आगे आने की संभावना है। जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि सब्सिडी की धनराशि प्लांट की उत्पादन क्षमता के आधार पर प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि एलएच चीनी मिल पहले से ही एथनाल का उत्पादन कर रही है। अन्य चीनी मिल की ओर से इसके लिए प्रस्ताव प्राप्त होता है तो उसे शासन में भिजवाया जाएगा।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link