बेतिया: कोरोना महामारी का प्रकोप रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें काम कर रही है, और उनकी मदद के लिए कई संस्था और संगठन भी आगे आ रहें है। इस कडी में अब तिरूपति चीनी मिल बगहा का नाम भी जुड गया है। मिल प्रबंधन ने आम लोगों में टीकाकरण जागरूकता निर्माण करने का फैसल किया है।
प्रबंधन का कहना है कि, किसानों का हित और सामाजिक दायित्व ही उनकी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी दी गई। बैठक में गन्ना प्रबंधक ने बताया कि मधुबनी, भितहां, ठकराहां, पिपरासी सहित दियारा क्षेत्र में गन्ना किसानों को कोविड 19 वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही चीनी मिल के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को कोरोना का टीका दिलवाया जाएगा।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link