शामली : उत्तर प्रदेश कि चीनी मिलों पर अभी खत्म हुए 2020-21 सीजन का लगभग 10 हजार करोड रूपये जादा भुगतान लंबित है। लंबित भुगतान में प्रदेश में जो जिले सबसे पिछे चल रहें है, उनमे शामली भी है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शामली की चीनी मिलों पर किसानों का लगभग 736 करोड़ रुपये का बकाया है, बावजूद इसके इस साल वर्ष 2021-22 में 2.34 प्रतिशत से अधिक गन्ना रकबा बढा है। जिले की चीनी मिलों ने 355.14 लाख क्विंटल गन्ना 1142 करोड़ 96 लाख रुपये का खरीदा था। जिले की सभी चीनी मिलें 406 करोड़ के साथ केवल 35.55 प्रतिशत बकाया भुगतान कर पाई हैं। शामली, ऊन, थानाभवन मिलों पर बीते पेराई सत्र का 736 करोड़ 69 लाख रुपये का बकाया है।
उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है की उनके कार्यकाल में किसानों को रिकॉर्ड गन्ना भुगतान किया गया है। राज्य सरकार अब तक 45.44 लाख से अधिक गन्ना किसानों को 1,37,518 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भुगतान कर चुकी है। यह बसपा सरकार से दोगुना और सपा सरकार से डेढ़ गुना ज्यादा है।
हालही में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने भी कहा था की गन्ना भुगतान नहीं करने वाली की मिलों पर सरकार नजर रखी हुई है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link